Best srisailam temple and tourist place

श्रीशैलम का नाम सुनते ही श्रद्धालुओं के मन में एक खुशी की लहर दौड़ने नहीं लगती है और साथ ही साथ इस स्थान के बारे में जानने की इच्छा दिल ही दिल में जागने लगती है इस पोस्ट  के माध्यम से हम आपकी इच्छा को पूरी करने वाले हैं 

इस पोस्ट  के माध्यम से हम आपको श्रीशैलम के छह ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और साथ ही साथ मेरी निजी राय यह होगी कि आप कभी श्रीसैलम जाएं तो इन छह स्थानों पर घूमने जरूर जाएं 

Popular srisailam temple tourist List 

 
हम आप को श्रीसैलम में मौजूद पॉपुलर टेम्पल के बारे में बताने वाले है 
 
उन छह स्थानों में से सबसे पहला स्थान है 
 
  1. मल्लिका अर्जुन मंदिर 
  2. नागार्जुन सागर
  3. अक्का महादेवी गुफाएं 
  4. आक्टोपस  व्यू पॉइंट
  5.  पथराला गंगा 
  6. श्रीसैलम बांध
 
 इन सभी स्थानों के बारे में हम एक-एक करके विस्तार से समझेंगे लेकिन उससे पहले श्रीसैलम के बारे में हम छोटी सी जानकारी ले लेते हैं श्रीसैलम हैदराबाद के दक्षिण दिशा में स्थित है और आंध्र प्रदेश से 212 किलोमीटर दूरी पर स्थित है हिंदू धर्म के लोग श्रीसैलम को एक पवित्र शहर के रूप में जानते हैं 
 
और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं श्रीसैलम का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल मल्लिका अर्जुन स्वामी मंदिर है यह मंदिर भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती को समर्पित है चलिए अब हम एक-एक करके उन सभी टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं 


1 मल्लिका अर्जुन स्वामी मंदिर/Mallika Arjun Temple   

Mallika Arjun Temple


 
इस मंदिर का निर्माण विजयनगर के राजा हरिहर राय ने करवाया था इस मंदिर के इतिहास के बारे में समझने की कोशिश करें तो हमें कुछ इस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है 
 
कि जब कार्तिक ने भगवान गणेश से एक प्रतियोगिता में हार गए तो हारने के बाद उनसे रूढ़ के कार्तिक क्रंची पर्वत में चले गए जब यह बात भगवान शिव और पार्वती को पता चला तो कार्तिक को मनाने के लिए कार्तिक के क्रंच पर्वत पर चले गए
 
 भगवा शिव और पार्वती के द्वारा कार्तिक के को बहुत समझाया गया लेकिन वह नहीं माने और वहां से भी रूढ़ के श्रीसैलम चले आए लेकिन भगवान शिव और पार्वती भी कहां हार मानने वाले हैं इन्होंने अपना नाम बदलकर श्रीसैलम में रहना स्टार्ट कर दिया भगवान शिव ने अपना नाम अर्जुन रखा और पार्वती ने मल्लिका रखा तभी से इस मंदिर का नाम मल्लिका अर्जुन पड़ गया है 
 

2 नागार्जुन श्रीसैलम टाइगर रिजर्व/Nagarjun Srisailam Tiger reserve   

Nagarjun Srisailam Tiger reserve


 
अब हम इस रिजर्व के बारे में कुछ जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं इस रिजर्व का क्षेत्रफल 3568 एकड़ है इस रिजर्व का क्षेत्रफल बहुत अधिक होने के कारण भारत के सबसे बड़े टाइगर रिज़र्व बैंक में से एक माना जाता है 
 
अगर आप इस रिजर्व की सैर करना चाहते हैं तो कुछ कंडीशन है इसको आप को फॉलो करना ही पड़ेगा पहला कंडीशन है कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच भी आपको इस जंगल की सवारी करने की इजाजत दी जाएगी 
 
दूसरा कंडीशन यह है कि आप फैमिली के रिजर्व की यात्रा करना चाहते हैं तो 800 रुपए में चार से पांच फैमिली मेंबर डेढ़ घंटे की  सवारी आराम से कर सकते हैं अब हम आपको बताते हैं कि इस रिजर्व में आपको देखने को किया क्या मिलेगा 
 
इस रिजर्व में बाघ के अलावा आपको तेंदुआ सुस्त भालू भारतीय पेंगोलिन सांभर हिरण ब्लैक कुंवारा और चौसिंघा भी देखे जा सकते हैं अगर आप इस रिजर्व की यात्रा करना चाहते हैं तो मैं आपको सजेशन दूंगा कि जून से अक्टूबर महीने के बीच ही इसलिए रिजर्व की यात्रा करें 
 

3 अक्का महादेवी गुफाएं/Akka mahadevi caves    

Akka mahadevi caves


 
अगर हम इस गुफा के बारे में बात करें तो श्रीसैलम में देखे जाने वाली सबसे एडवेंचर मानी जाती हैं अगर कोई टूरिस्ट इस गुफा तक पहुंचना चाहता है तो उसे एक नदी पार करनी पड़ती है
 
 इस नदी को पार करने के लिए आपको यहां पर बहुत सारे वोट मिल जाएंगे इसके जरिए से आप इस नदी को आसानी से पार कर सकते हैं यह गुफा टूरिस्ट के लिए पूरा दिन ओपन रहता है तो आप कभी भी इस गुफा में जा सकते हैं 
 

4 ऑक्टोपस व्यू पॉइंट/Octopus View Point 

Octopus View Point


 
इसका नाम नीचे बह रही कृष्णा नदी के कारण रखा गया है क्योंकि कृष्णा नदी को ऊपर से देखने पर ऑक्टोपस के जैसा दिखाई देता है इसीलिए इसका नाम ऑक्टोपस व्यू पॉइंट रखा गया है यहां पर जाने के बाद आपको बहुत ही ज्यादा मनमोहक दृश्य दिखाई देंगे ऐसा लगेगा कि आप स्वर्ग की सैर कर रहे हैं 
 

5 पथाला गंगा/Pathala Ganga

Pathala Ganga


 
यह पथाला गंगा मल्लिका अर्जुन मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और कृष्ण नदी का बैक वाटर है जितने भी श्रद्धालु मल्लिका अर्जुन आते हैं तो अपने पाप को धोने के लिए इसी गंगा में डुबकी लगाते हैं 
 

6 श्री सैलम बांध/Srisailam dam

Srisailam dam


 इस बांध को कुरनूल जिले में स्थित कृष्णा नदी के ऊपर बनाया गया है यह बांध चारों तरफ से गहरी घाटियों से घिरा हुआ है और साथ ही साथ यहां से आप बहुत ही खूबसूरत नजारा देख सकते हैं अगर आप इस बांध की यात्रा करना चाहते हैं तो अब बोट के जरिए से कर सकते हैं अब तक हमने आपको श्रीसैलम के छः ऐसे स्थान के बारे में बताया जो पर्यटकों के बीच में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है

Best  hotels in srisailam

Best  hotels in srisailam


हम आप को श्रीसैलम में उपस्थित बेस्ट होटल का नाम  बताते है 

how to book rooms in srisailam
1 HOTEL SRISAILA'S NEST

Opp. Govt. Degree College, Hyderabad Highway SUNNIPENTA, Srisailam Project, Andhra Pradesh 518102091119 99525

2 AP Tourism Hotel - HARITHA

 3VC9+CXX, Srisailam, Andhra Pradesh 518101085242 88311

3 Hotel Grand Akkamahadevi

 2-star hotel

Infront of Forest Office, Sundipenta, Andhra Pradesh 518102085242 85002

4 Ganga-Sadan

 2-star hotel

3VCC+QR4, Srisailam, Andhra Pradesh 518101085242 87351

हमने आप को बेस्ट होटल का नाम और नंबर इंटरनेट से निकाल कर दिया है आप चाहे तो खुद से सर्च कर के रिव्यु कर सकते है!

 
 
how to reach srisailam by train
how to reach srisailam by train



अगर आप श्रीसैलम ट्रैन से जाना चाहते है तो आप को सबसे नजदीक
रेलवे स्टेशन कम्बम जिला में उपस्थित मरकापुर रेलवे स्टेशन ही मिलेगा यह स्टेशन श्रीसैलम से लगभग 60 km दूरी  पर स्थित है 
 
लास्ट शब्द/ Last Word
 
इस पोस्ट के द्वारा हम आप को ६ श्रीसैलम टूरिस्ट प्लेस के  बताया है मुझे उम्मीद है की आप को यह पोस्ट पसंद आयी होगी ! अगर आप को इस पोस्ट के बारे में कुछ कहना है तो आप कमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है 

Post a Comment

0 Comments